5. उन समतलों का समीकरण ज्ञात कीजिए जो निम्नलिखित तीन बिंदुओं से गुजरता है।
(a) $(1,1,-1),(6,4,-5),(-4,-2,3)$
(b) $(1,1,0),(1,2,1),(-2,2,-1)$
6. मूलबिन्दु से जाने वाले तथा सदिशों $2 \hat{i}-\hat{j}+3 \hat{k}$ तथा $5 \hat{i}+3 \hat{j}-7 \hat{k}$ के समान्तर समतल का समीकरण ज्ञात कीजिए।
7. निम्नलिखित समतलों का कार्तीय समीकरण ज्ञात कीजिए :
(a) $\vec{r} \cdot(\hat{i}+\hat{j}-\hat{k})=2$
(b) $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+3 \hat{j}-4 \hat{k})=1$
(c) $\vec{r} \cdot[(s-2 t) \hat{i}+(3-t) \hat{j}+(2 s+t) \hat{k})]=15$
8. बिन्दु $(5,-1,3)$ से जाने वाले सदिशों $\hat{i}+2 \hat{j}+3 \hat{k}$ तथा $3 \hat{i}-\hat{j}+4 \hat{k}$ के समान्तर समतल का समीकरण ज्ञात कीजिए।
9. दो बिन्दु $P$ तथा $Q$ के स्थिति सदिश क्रमशः $3 \hat{i}+\hat{j}+2 \hat{k}$ तथा $\hat{i}-2 \hat{j}-4 \hat{k}$ हैं। बिन्दु $Q$ से जानेे वाले तथा $P Q$ पर लम्ब समतल का समीकरण ज्ञात कीजिए। इस समतल की बिन्दु $(-1,1,1)$ से दूरी भी ज्ञात करो।
10. बिन्दु $(2,-4,5)$ से जाने वाले तथा समतलों $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+3 \hat{j}-4 \hat{k})=1$ तथा $\vec{r} \cdot(3 \hat{i}+\hat{j}-2 \hat{k})=2$ की प्रतिच्छेद रेखा पर लम्ब समतल का समीकरण ज्ञात कीजिए।
11. सिद्ध कीजिए कि बिन्दु $(1,2,3)$ से जाजे जाले तथा समतलों $\vec{r} \cdot(\hat{i}+\hat{j}+\hat{k})=3$ तथा $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+3 \hat{j}+4 \hat{k})=0$ पर लम्ब समतल का समीकरण $\vec{r} \cdot(\hat{i}-2 \hat{j}+\hat{k})=0$ है।
12. बिन्दु $(4,5,6)$ से जाने वाले तथा समतलों $\vec{r} \cdot(\hat{i}+\hat{j}+\hat{k})=3$ तथा $\vec{r} \cdot(\hat{i}+2 \hat{j}+3 \hat{k})=0$ पर लम्ब समतल का समीकरण ज्ञात करो।
13. निम्नलिखित प्रतिबंधों के अंतर्गत समतलों का सदिश एवं कार्तीय समीकरण ज्ञात कीजिए जो :
(a) बिंदु $(1,0,-2)$ से जाता हो और $\hat{i}+\hat{j}-\hat{k}$ समतल पर अभिलंब है।
(b) बिंदु $(1,4,6)$ से जाता हो और $\hat{i}-2 \hat{j}+\hat{k}$ समतल पर अभिलंब सदिश है।
14. समतल $2 x+y-z=5$ द्वारा काटे गए अंतः खंडों को ज्ञात कीजिए।
15. उस समतल का समीकरण ज्ञात कीजिए जिसका $y$-अक्ष पर, अंतः खंड 3 और जो तल $Z O X$ के समांतर है।
16. निम्नलिखित स्थितियों में, मूल विन्दु से खींचे गए लंब के पाद के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
(a) $2 x+3 y+4 z-12=0$.
(b) $3 y+4 z-6=0$
(c) $x+y+z=1$
(d) $5 y+8=0$
No comments:
Post a Comment