प्रश्नावली - 12C
बहुविकल्पीय प्रश्न--
Question 1
1. वे बिन्दु जिन पर उद्देश्य फलन के इष्टतम मान की प्राप्ति होती है, हैं :
(i) असलिकाओं के कोलॉं अक्षों से कटन बिन्दु
(ii) असमिकाओं के केवल $x$-अक्ष से कटान बिन्दु
(iii) सुसंगत क्षेत्र के विच्छेदन बिन्दु
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं।
(i) असलिकाओं के कोलॉं अक्षों से कटन बिन्दु
(ii) असमिकाओं के केवल $x$-अक्ष से कटान बिन्दु
(iii) सुसंगत क्षेत्र के विच्छेदन बिन्दु
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Question 2
(i) व्यर्थ वर
(ii) वस्तुनिष्ठ चर
(iii) अवतल
(iv) तिर्यक चर
Question 3
(i) $(1,3)$
(ii) $(1,2)$
(iii) $(1,4)$
(iv) $(1,1)$
Question 4
4. $x_1+x_2 \geq 3,2 x_1+5 x_2 \geq 10, x_1, x_2 \geq 0$ के व्यापक हल में निम्न में से कौन-से बिन्दु र्थित नहीं होंगे :
(i) $(2,2)$
(ii) $(1,2)$
(iii) $(2,1)$
(iv) $(4,2)$
Question 5
5. $z=4 x+2 y$ का अधिकतम मान, जबकि प्रतिबन्ध $2 x+3 y \leq 18, x+y \geq 10 ; x, y \geq 0$ है :
(i) 36
(ii) 40
(iii) 20
(iv) कोई नहीं।
Question 6
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-
6. एक किसान दो प्रकार के चारे $P$ और $Q$ को मिलाता (मिश्रण) है। $P$ प्रकार के चारे, जिसका मूल्य $\operatorname{Rs} 250$ प्रति थेला जोकि पोषक तत्व $A$ के 3 मात्रक, तत्द $B$ के 2.5 मात्रक और तत्व $C$ के 2 कान्रक रखता है जबकि $Q$ प्रकार का चारा जिसका मूल्य Rs 200 प्रति यैला हैं, पोषक तत्व $A$ का 1.5 मात्रक, तत्व $B$ का 11.25 मुत्रक और तत्व $C$ के तीन मात्रक रखता है। पोषक तत्वों $A, B$ और $C$ की न्यूनतम आवश्यकताएँ क्रमशः 18 मात्रक, 45 मात्रक और 24 मात्रक हैं। प्रत्येक प्रकार के थैलों की संख्या ज्ञात कीजिए ताकि मिश्रण के प्रत्येक थैले का मूल्य न्यूनतम हो ? मिश्रण के प्रत्येक थैले का न्यूनतम मूल्य क्या है?
Question 7
<image to be added>
Question 8
<image to be added>
Question 9
Question 10
<image to be added>
No comments:
Post a Comment